Love Story: करीना पर 'फिदा' होने में शाहिद को लगे थे दो महीने, एक्ट्रेस की 'टशन' से अधूरी रह गई मोहब्बत
हिंदी सिनेमा में बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी तो खूब सुनने को मिलती है। पहले प्यार फिर इकरार और उसके बाद तकरार भी देखने को मिलती है। हालांकि बहुत से सितारे इस बारे में बात करने से बचते हैं, लेकिन वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो अपने रिश्तों और ब्रेकअप के दर्द पर भी खुलकर बात करते नजर आते हैं। ऐसी ही एक कहानी है शाहिद कपूर और करीना कपूर की। शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच के रिश्ते को हर कोई जानता था। दोनों ने सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते को स्वीकार भी किया था। लेकिन यह रिश्ता क्यों टूटा इसकी कोई वजह आज तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। लव स्टोरी की इस कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दोनों के बीच प्यार कैसे पनपा और फिर इसका दुखद अंत कैसे हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 18:41 IST
Love Story: करीना पर 'फिदा' होने में शाहिद को लगे थे दो महीने, एक्ट्रेस की 'टशन' से अधूरी रह गई मोहब्बत #Bollywood #National #LoveStory #ShahidKapoor #ShahidKapoorAndKareenaKapoor #ShahidKareenaLoveStory #ShahidKareenaBreakupYear #ShahidKareenaRelationship #ShahidKareenaBreakupReason #शाहिदकपूर #करीनाकपूर #शाहिदकरीनाब्रेकअप #SubahSamachar