क्रिकेट टूर्नामेंट: हरदोई को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची शाहजहांपुर की टीम, बरेली ने भी दर्ज की जीत
शाहजहांपुर में स्वर्गीय प्रेमधर पाठक मेमोरियल अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में शाहजहांपुर ने हरदोई को नौ रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे में बरेली की टीम ने लखीमपुर को मात दी। कृभको खाद फैक्टरी के मैदान पर शाहजहांपुर की टीम ने हरदोई को नौ रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहजहांपुर ने 24 ओवर में सभी विकेट होकर 165 रन बनाए। शिवेंद्र ने 44, जैद ने 23, अनन्य और दीपांशु ने 17-17 रन बनाए। हरदोई की ओर से सुखदेव यादव ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदोई की टीम 25 ओवरों में 156 रन बनाकर आउट हो गई। विशाल राज ने 69, तन्मय ने 23 रन बनाए। शाहजहांपुर की ओर से आकर्षित और अनन्य ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विशाल राज को चुना गया। बरेली की टीम 22 रन से जीती दूसरे मैच में बरेली की टीम ने लखीमपुर को 22 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए बरेली ने सभी विकेट होकर 122 रन बनाए। कुशाग्र ने 34 रनों का योगदान दिया। लखीमपुर की टीम सौ रन बनाकर आउट हो गई। आशुतोष गौरव ने 52 रनों की पारी खेली। बरेली की ओर से आदर्श ने चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर सुशील मल्होत्रा, फरीद खान, स्कोरिंग आकाश ने की। इस मौके पर विवेक मल्होत्रा, आनंद पाठक, वत्सल, फिरोज खान, अजय शर्मा, प्रतेश, अभय गुर्जर, इरफान खान, अमित चौधरी, मनोज यादव उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:52 IST
क्रिकेट टूर्नामेंट: हरदोई को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची शाहजहांपुर की टीम, बरेली ने भी दर्ज की जीत #CityStates #Shahjahanpur #Cricket #Sports #CricketTournament #SubahSamachar
