Shamli News: रुपयों के लिए रिश्तेदार ने युवक को दी खौफनाक मौत, पार कीं निर्दयता की सारी हद, शव देख कांप गई रूह
शामली जनपद के थानाभवनक्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर से तीन दिन से लापता युवक की रिश्तेदार ने पैसे के लेनदेन को लेकर चेहरे पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर फूसगढ़ के जंगल में ईख के खेत से पुलिस ने उसका खून से लथपथ अर्धनग्न शव बरामद किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। भैंसानी इस्लामपुर निवासी नाजिम उर्फ आशु (22) पुत्र इलियास को 23 दिसंबर की सुबह गांव का ही मारुफ बाइक पर अपने साथ बैठाकर ले गया था। इसके बाद से नाजिम का कोई पता नहीं चल रहा था। परिजन उसे तलाश कर रहे थे। बताया गया कि नाजिम के मारुफ पर कमेटी के कुछ पैसे बकाया थे। मारुफ का बड़ा भाई नाजिम का साढू भी है। 24 दिसंबर को परिजनों थाने में नाजिम की गुमशुदगी दर्ज कराई और मारुफ पर शक जताया। जिसके आधार पर रविवार रात पुलिस ने मारुफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार मारुफ ने गांव निवासी अपने साथी के साथ फूसगढ़ के जंगल में हत्या कर शव ईख के खेत में फेंकना स्वीकार कर लिया। बताया कि पहचान मिटाने को उसके कपड़े भी खुर्द-बुर्द कर दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 16:56 IST
Shamli News: रुपयों के लिए रिश्तेदार ने युवक को दी खौफनाक मौत, पार कीं निर्दयता की सारी हद, शव देख कांप गई रूह #CityStates #Shamli #शामलीन्यूज #यूपीन्यूज #लेटेस्टन्यूज #ShamliNews #UpNews #LatestNews #UttarPradeshNews #ShamliPolice #MurdersInUp #SubahSamachar