Shamli: रेत उतारते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में ट्रैक्टर चालक की मौत, आग की लपटों में घिरा ट्रैक्टर

शामली जनपद केझिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। गांव जमालपुर निवासी 40 वर्षीय सहदेव ट्रैक्टर-ट्रॉली से रेत उतार रहा था। जैसे ही उसने ट्रॉली को जैक से ऊपर उठाया, ऊपर से गुजर रही 11हजारी हाईटेंशनलाइन उससे टकरा गई। करंट लगते ही ट्रैक्टर में तेज धमाका हुआ और चालक सहदेव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर के अगले हिस्से में आग भी लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि लाइन की ऊँचाई कम होने की शिकायत कई बार की गई, लेकिन लापरवाही के चलते हादसा हो गया। सहदेव अपने पीछे पत्नी और चार बेटियों को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई रामपाल की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli: रेत उतारते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में ट्रैक्टर चालक की मौत, आग की लपटों में घिरा ट्रैक्टर #CityStates #Shamli #ShamliNews #UpNews #UttarPradeshNews #CityNews #ShamliPolice #CityCrimeNews #CrimeNews #HighTensionLine #SubahSamachar