Indore: मन्नत पूरी करने पं. प्रदीप मिश्रा की बात सुन मंदिरों से उखाड़ नाले में फेंका शिवलिंग, जानिए पूरा मामला
इंदौर में मंदिरों से मूर्तियां उखाड़ने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पं. प्रदीप मिश्रा से प्रेरित है और उसका कहना है कि उनकी बातें और प्रवचन सुनने के बाद ही उसने यह काम किया है। पिछले सप्ताह इंदौर में कई क्षेत्रों में मंदिरों से मूर्तियां तोडऩे का मामला सामने आया था। इसके बाद से पुलिस ने आरोपी शुभम भारत कैथवास को नशे की हालत में पकड़ा। पुलिस को उसने बताया कि उसने मूर्तियों को ठंडा करने के लिए मंदिरों से उखाड़ा और पंचकुईया स्थित नाले में डाल दिया। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपी ने छत्रीपुरा, चंदन नगर सहित तीन क्षेत्र के मंदिरों में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद उस पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मन्नत पूरी करने के लिए उखाड़ी शिव प्रतिमाएं शुभम ने कहा कि वह पं. प्रदीप मिश्रा से बहुत प्रेरित है। एक कथा में पंडित जी ने कहा है कि शिवलिंग को नदी में स्नान कराने के बाद विसर्जन करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इसके बाद मैंने इंदौर में देखा कि कई क्षेत्रों में मंदिर हैं जहां पर शिवलिंग की पूजा और रखरखाव ठीक से नहीं होता। इसके बाद मैंने इन शिवलिंग को उखाड़कर और गणेश व पार्वती की मूर्तियों को निकालकर विसर्जित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 11:01 IST
Indore: मन्नत पूरी करने पं. प्रदीप मिश्रा की बात सुन मंदिरों से उखाड़ नाले में फेंका शिवलिंग, जानिए पूरा मामला #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #PradeepMishra #IndoreNews #MpNews #SubahSamachar