Bareilly News: तीस हजार रुपये के जूते दो हजार में बेचने वाले दुकानदार की खुली पोल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली के संजय नगर में निहाल स्पोर्ट्स की दुकान पर बारादरी थाना पुलिस ने दबिश देकर ब्रांडेड कंपनी के लोगो लगे नकली जूतों का जखीरा बरामद किया। यहां से पुलिस ने संजय नगर निवासी मोहम्मद निहाल को गिरफ्तार कर लिया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बारादरी थाने में आरोपी से पूछताछ की। थाना प्रभारी के मुताबिक निहाल ने बताया कि वह एनबी कंपनी (न्यू बेलेंस कंपनी) के असली जूते बताकर नकली जूते बेच रहा था। नकली जूतों पर एनबी का लोगो लगा देता था। इस कंपनी के असली जूते पांच हजार से तीस हजार रुपये तक कीमत के हैं, जबकि वह नकली जूतों को 1800 से 2500 रुपये तक बेच देता था। ग्राहकों को बता देता था कि जीएसटी चोरी करके यह जूते सीधे कंपनी से मंगवा लिए हैं। यह भी पढ़ें-'प्रेमी से शादी कब होगी':युवती ने पूछा सवाल, साइबर ठग ने ज्योतिषी बनकर बिछाया जाल, साढ़े चार लाख रुपये ठगे अक्सर जूतों में समस्या आ जाती थी तो लोग इसे कंपनी का उत्पाद मानकर कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करते थे। इस तरह की शिकायतें बढ़ने पर कंपनी के अधिकारी अंकित सिंह ने बरेली आकर जांच पड़ताल की तो हकीकत खुल गई। अंकित सिंह की ओर से निहाल के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने निहाल का चालान कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 13:14 IST
Bareilly News: तीस हजार रुपये के जूते दो हजार में बेचने वाले दुकानदार की खुली पोल, पुलिस ने किया गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #ShopkeeperArrested #CounterfeitShoes #Police #Crime #SubahSamachar
