Mandi News: बरोट, मुल्थान में गहराने लगी दैनिक सामान की किल्लत

गुलाड़ के पास एक हफ्ते से बंद पड़ी है बरोट-घटासनी सड़कसंवाद न्यूज एजेंसीबरोट (मंडी)। बरोट-घटासनी मुख्य सड़क पर गुलाड़ के पास भूस्खलन होने के चलते एक सप्ताह से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। बारिश और पहाड़ी से भूस्खलन के कारण सड़क को बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को परेशानी हो रही है। मुख्य सड़क बाधित होने से बरोट सहित घाटी में दैनिक जरूरतों के सामान की कमी आने लगी है।बरोट पंचायत के प्रधान डॉ. रमेश कुमार, लपास पंचायत प्रधान रमेश, चमेल सिंह, मान सिंह, राम चंद्र, मंगत राम, डागू राम आदि ने बताया कि मुख्य सड़क बंद होने से बरोट क्षेत्र के साथ मुल्थान तहसील की सात पंचायतों की 15 हजार आबादी सड़क सुविधा से कट गई है। लोगों को छह किलोमीटर की पहाड़ी चढ़ कर अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ रहा है। सड़क बंद होने से लोगों की फसलें, सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही हैं। बरोट, मुल्थान के बाजारों में सब्जियां और अन्य जरूरत का सामान खत्म होने लगा है। यही हाल रहा तो घाटी में लोगों को खाने के भी लाले पड़ सकते हैं।जन प्रतिनिधियों और आम जनता ने एसडीएम पधर से आग्रह किया है कि शीघ्र वन विभाग के अधिकारियों को सड़क बहाली के लिए पेड़ों को हटाने की अनुमति दी जाए। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भगत राम ने कहा कि विभाग की ओर से मौके पर मशीनरी तैनात की गई है। वन विभाग के टिक्कन खंड अधिकारी केशव राम ने कहा कि अभी तक वन मंडल अधिकारी जोगिंद्रनगर से संयुक्त निरीक्षण के आदेश नहीं मिले हैं। सड़क बहाली के लिए अभी वन मंडल जोगिंद्रनगर से अनुमति के लिए लिखा है। अनुमति मिलते ही लोक निर्माण विभाग की मदद से सड़क को बहाल करवा दिया जाएगा।-सुरजीत सिंह, एसडीएम पधर000

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बरोट, मुल्थान में गहराने लगी दैनिक सामान की किल्लत #ShortageOfDailyEssentialsDeepenedInBarot #Multan #SubahSamachar