Panchkula News: ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पर चलाई गोलियां, चोहला साहिब में दहशत

संवाद न्यूज एजेंसीश्री खडूर साहिब। जिला तरनतारन के ऐतिहासिक शहर चोहला साहिब के मेन बाजार में बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करने वाले ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भुपिंदर नैयर पर बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां चला दीं। घटना के समय वह श्री कृष्णा गोशाला के समीप अपनी दुकान पर बैठे थे। बाइक सवार निहंग सिंह के पहरावे में आए, गोलियां चलाने वाले ने पीले रंग के कपड़े से व उसके साथी ने सफेद रंग के कपड़े से चेहरा ढका था। उन्होंने भुपिंदर पर तीन गोलियां दागीं लेकिन फायर मिस हो गया। इतनी देर में दोनों बाइक पर फरार हो गए।भुपिंदर कांग्रेस के वर्षों से अध्यक्ष हैं। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि यहां से थाने की दूरी 50 मीटर की है। थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह को ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भुपिंदर नैयर ने बताया कि एक वर्ष पहले गैंगस्टरों ने उनसे रंगदारी मांगी थी। डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पर चलाई गोलियां, चोहला साहिब में दहशत #ShotsFiredAtBlockCongressPresident #PanicInChohlaSahib #SubahSamachar