Shravasti News: भिनगा में सोमवार व इकौना में बुधवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी
श्रावस्ती। भिनगा व इकौना नगर में साप्ताहिक बंदी पर किसी भी दशा में दुकान न खुलें इसके लिए जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 के तहत कड़े निर्देश जारी किए हैं। नगर पालिका परिषद भिनगा क्षेत्र में सोमवार और नगर पंचायत इकौना क्षेत्र में बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस दौरान नगर सीमा क्षेत्र में स्थित खाने-पीने की, दवा, मिष्ठान, सब्जी, मीट, फल, सिनेमा, समाचार पत्र, नाई, अंतेष्टि से संबंधित, बैंड व लाउडस्पीकर, प्रदर्शनी, मेला, ट्रांसपोर्ट सर्विस, बिजली व पानी सप्लायर सर्विस, साइकिल सर्विस, रिक्शा सर्विस की दुकानों को छोड़ शेष सभी दुकानें बंद रहेंगीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:43 IST
Shravasti News: भिनगा में सोमवार व इकौना में बुधवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी #Commerce #SubahSamachar