Shravasti News: अंगीठी से लगी आग, पूर्व प्राचार्य की मौत

श्रावस्ती। अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज, भिनगा के पूर्व प्रधानाचार्य की शुक्रवार रात आग की चपेट में आकर झुलसने से मौत हो गई। परिवार के अनुसार, वह बिस्तर के पास अंगीठी से आग ताप रहे थे। सोते समय बिस्तर में आग लगने से हादसा हुआ। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सिद्धार्थनगर जिले के इटवा के सिसवा शुकुलपुर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ला (85) अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा में प्रधानाचार्य थे। वह 2000 में सेवानिवृत्त हो गए थे। वह भिनगा के पुरानी बाजार में रहते थे। पुत्र विनोद शुक्ल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। शुक्रवार रात शत्रुघ्न प्रसाद घर के बाहर बने कमरे में लेटकर अंगीठी से आग ताप रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य अंदर सो रहे थे। देर रात करीब 11 बजे अचानक धुआं उठता देख जब परिवार के सदस्य बाहर आए तो देखा कि बिस्तर में आग लगी थी। रजाई हटाकर उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शनिवार को भिनगा के ही लबेदपुर स्थित राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ला के निधन पर अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडे व राजा वीरेंद्र कांत सिंह महाविद्यालय, भिनगा में प्राचार्य एपी सिंह के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया। वहीं भाजपा कार्यालय में भी जिलाध्यक्ष महेश मिश्र के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान रमन सिंह, दिवाकर शुक्ला, अरुण पांडे, वीरेश मिश्र, विनोद साहू आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Death



Shravasti News: अंगीठी से लगी आग, पूर्व प्राचार्य की मौत #Death #SubahSamachar