श्री गुरु तेग बहादर शहादत दिवस: मंत्री ने दिए 15 नवंबर तक विकास कार्य निपटाने के निर्देश

-श्री आनंदपुर साहिब में 24.51 करोड़ से सड़कों को चकाचक बनाने व लाइटिंग दुरुस्त करने के चल रहे काम---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। श्री गुरु तेग बहादर जी के शहादत दिवस पर होेने वाले आयोजनों के मद्देनजर श्री आनंदपुर साहिब में सड़कों का निर्माण कार्य जोरो-शोरों से चल रहा है। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ये काम 15 नवंबर से पहले हर हाल में पूरा हो जाए। आनंदपुर साहिब की प्रमुख सड़कों की मरम्मत, बेहतर रोशनी व्यवस्था और अन्य विकास कार्यों की व्यापक योजना के तहत काम चल रहा है। इन पर करीब 24.51 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट खर्च होना है। मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत श्री आनंदपुर साहिब से दशमेश अकादमी रोड, शहर की अंदरूनी सड़कों, श्री आनंदपुर साहिब से श्री नयना देवी रोड और अन्य प्रमुख मार्गों को चकाचक किया जाना है। लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों, पुलों और संपर्क मार्गों की मरम्मत और अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 77.58 लाख रुपये विशेष मरम्मत और रख-रखाव कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध हो, इसी मकसद से ये विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। स्मृति कार्यक्रमों से पहले ही इन्हें पूरा कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्री गुरु तेग बहादर शहादत दिवस: मंत्री ने दिए 15 नवंबर तक विकास कार्य निपटाने के निर्देश #ShriGuruTeghBahadurMartyrdomDay:MinisterDirectsToCompleteDevelopmentWorksByNovember15 #SubahSamachar