Jhansi News: सिद्धार्थ और काजल ने जीती चैंपियनशिप
झांसी। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सिद्धार्थ और काजल ने चैंपियनशिप जीत ली।यूनेक्स सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल स्टेट सीनियर मुकाबले में मैंस सिंगल में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता को पराजित किया। महिला में हापुड़ की काजल पंवार ने अलीगढ़ के आराध्य कुशवाहा को शिकस्त दी। मैंस डबल्स मुकाबले में गाजियाबाद के हिमांशु मित्तल और शुभम शर्मा की जोड़ी ने गोरखपुर के बालकेशवर और आगरा के पियूष कुमार की जोड़ी को हराया। वुमेंस डबल्स में यूपीबीए (उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन) की समृद्धि और सोनाली सिंह की जोड़ी ने गाजियाबाद की माही नरेश एवं मेरठ की शैलजा शुक्ला को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वहीं मिक्स डबल्स में गोरखपुर के बालकेश्वर यादव एवं बस्ती की शिवांगी सिंह की जोड़ी ने आगरा की आयुषी अग्रवाल व गाजियाबाद की माही नरेश को पराजित कर फाइनल मुकाबला में जीत दर्ज की। समापन समारोह में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुदामा सिंह और टेक्निकल कमेटी के प्रभारी रविंद्र चौहान ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विनायक अग्रवाल, भावना, पंकज मल्होत्रा, राजीव सेंगर, संजीव सरावगी, अश्विनी शुक्ला, विनोद अग्रवाल, संजय खरे, पवन जैन, रितेश त्रिपाठी, राकेश राय, कमर खान आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:54 IST
Jhansi News: सिद्धार्थ और काजल ने जीती चैंपियनशिप #Sport #SubahSamachar