Sikandar Kher: अनुपम खेर से कौन सी चीज सीखना चाहते हैं सिकंदर? साझा किया रॉबर्ट डी नीरो से जुड़ा किस्सा

अभिनेता सिकंदर खेर ने अपने सौतेले पिता अनुपम खेर के बारे में दिलचस्प बातें बताई हैं। एक बातचीत में उन्होंने उनसे सीखे जीवन के सबक साझा किए। सिकंदर ने कहा कि अनुपम ने उन्हें हार न मानने की ताकत सिखाई। सिकंदर ने एक पुरानी घटना का जिक्र किया, जब अनुपम ने हॉलीवुड फिल्म 'द सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में अपनी जगह बचाने के लिए रॉबर्ट डी नीरो और ब्रैडली कूपर जैसे बड़े सितारों के सामने अपनी बात रखी। फिल्म में जेनिफर लॉरेंस मुख्य भूमिका में थी। डेविड ओ रसेल ने इसे निर्देशित किया था। Manoj Kumar:मनोज कुमार की अंतिम विदाई के बाद भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल याद आएगा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sikandar Kher: अनुपम खेर से कौन सी चीज सीखना चाहते हैं सिकंदर? साझा किया रॉबर्ट डी नीरो से जुड़ा किस्सा #Bollywood #National #AnupamKher #SikandarKher #SubahSamachar