Hapur News: शिक्षा प्रसार समिति की मतदाता सूची का आज होगा प्रकाशन
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री और इंटर कॉलेज का संचालन करने वाली शिक्षा प्रसार समिति की मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को होगा। चुनाव अधिकारियों ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 13 अप्रैल को मतदान और 14 अप्रैल को मतगणना होगी। शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव शहर में प्रतिष्ठा का चुनाव माना जाता है। जिसमें जीत हासिल करने के लिए भावी प्रत्याशी अपने गुटों को मजबूत करने में जुट गए हैं। चुनाव प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उपमंत्री, ऑडिटर, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष पद के साथ ही डिग्री कॉलेज की 8 सदस्य वाली कमेटी, इंटर कॉलेज के पांच सदस्य वाली कमेटी, शिक्षा प्रसाद समिति के 27 सदस्य वाली कमेटी का होगा।इस चुनाव में 1026 सदस्य विभिन्न पदों पर लड़ने वाले 48 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। गुटों की स्थिति वैसे तो स्पष्ट हो गई है। लेकिन इन्हें अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। कुछ भावी प्रत्याशी फिलहाल अपनी गुट पहचान को छुपा रहे हैं। बहरहाल, चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही अब सरगर्मी तेज हो गई है। शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव कार्यक्रम11 मार्च-मतदाता सूची का प्रकाशन12 मार्च-मतदाता सूची पर आपत्तियां प्राप्त।17 मार्च-प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण।18 से 19 मार्च-नामांकन पत्रों का वितरण।22 से 23 मार्च-नामांकन पत्र जमा करने की तिथि।24 मार्च-नामांकन पत्रों पर आपत्तियों की प्राप्ति।25 मार्च-नामांकन पत्रों की वैधता की जांच एवं आपत्तियों का निस्तारण, प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन।26 मार्च-प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी।27 मार्च-प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन।13 अप्रैल-मतदान।14 अप्रैल-मतगणना व परिणामों की घोषणा।कोट -शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर मंगलवार को कॉलेज में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची में 1038 सदस्यों के नाम हैं। चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराया जाएगा। - प्रो.नवीन चंद्र, मुख्य चुनाव अधिकारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 22:06 IST
Hapur News: शिक्षा प्रसार समिति की मतदाता सूची का आज होगा प्रकाशन #SikshaPrasharSamitiElection #SubahSamachar