Singer Vishal Dadlani: विशाल ददलानी ने सरकार पर क्यों कसा तंज? समय रैना को सपोर्ट करते दिखे सिंगर
विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट साझा की। जिसमें वह समय रैना औररणवीर अल्लाहबादिया वाले मजाक से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर अपने विचार बताते हुए दिखे। लेकिन स्टैंडअप कॉमेडियन समय और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को टारगेट करने की बजाय वह सरकार पर तंज कसते हुए नजर आए। सरकार ऑनलाइन कंटेंट को कंट्रोल करना चाहती है अपनी पोस्ट में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया का जिक्र करते हुए विशाल लिखते हैं, यह सब पाखंड, बकवास है। सरकार ऑनलाइन कंटेंट पर कंट्रोल करना चाहती है। सरकार लंबे समय से ऐसा करने की कोशिश कर रही है और बार-बार रोकी जा रही है। लेकिन टीवी पर जो गुस्सा दिखाया जा रहा है, उसकी लहर में हमारी मासूम जनता अपनी आजादी खो रही है। शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एपिसोड में विशाल ददलानी भी बतौर जज आ चुके हैं। कुंभ भगदड़ का जिक्र किया आगे अपनी पोस्ट में सिंगर विशाल ददलानी लिखते हैं, कुंभ में भगदड़-मौते क्या हैं समझे दरअसल, पिछले दिनों महाकुंभ में भगदड़ मची थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इस बारे में विशाल बात कर रहे हैं। विशाल की तरह की कई और सेलिब्रिटी भी इस भगदड़ की याद लोगों को दिला रहे हैं, क्योंकि यह एक अहम खबर है। पहले भी विशाल ददलानी देश, समाज के मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं। वह सरकार की गलत नीतियों की निंदा करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 19:46 IST
Singer Vishal Dadlani: विशाल ददलानी ने सरकार पर क्यों कसा तंज? समय रैना को सपोर्ट करते दिखे सिंगर #Bollywood #National #SingerVishalDadlani #SamayRaina #RanveerAllahbadiaControversy #IndiasGotLatent #SubahSamachar