Bihar SIR : मतदाता पुनरीक्षण में सुधार के लिए अबतक आई 10570; राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की आपत्ति अब तक शून्य

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में चल रहे मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण (Bihar SIR) को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया रोज आ रही है, लेकिन वह मौखिक ही रह जा रही। मतलब, कागज पर कोई राजनीतिक दल चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाता हुआ नहीं दिख रहा है। अब तक की रिपोर्ट तो यही कह रही है। इस महीने की एक तारीख से बगैर किसी अवकाश के मतदाताओं के पुनरीक्षण के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर दावा-आपत्ति की मांग की गई थी। अबतक नाम हटाने या शामिल करने को लेकर आम मतदाताओं ने10570 दावे-आपत्ति दर्ज कराई है। छह राष्ट्रीय और छह क्षेत्रीय दलों में से किसी एक ने एक भी दावा-आपत्ति की प्रक्रिया नहीं की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar SIR : मतदाता पुनरीक्षण में सुधार के लिए अबतक आई 10570; राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की आपत्ति अब तक शून्य #CityStates #Patna #Bihar #BiharElection2025 #BiharNews #SubahSamachar