SIR: बचे तीन दिन, कहीं मैपिंग के लाले, कहीं वोट सर्वे को आ रहे दिल्ली वाले, वोट खोजने को हो रही मारामारी
एसआईआर का काम अंतिम चरण में है। सिर्फ तीन दिन शेष बचे हैं। वोटर से लेकर नेता तक इसके जरिये वोटर सत्यापन में जुटे हुए हैं। हर तरफ यही प्रयास है कि वोट सत्यापन के साथ-साथ उसकी मैपिंग का काम पूरा हो जाए। इसी बीच सोमवार को जब अमर उजाला टीम ने शहर के कुछ बूथों की स्थिति देखी तो अलग अलग तस्वीर नजर आई। कहीं मैपिंग के लिए मारामारी थी। बीएलओ नहीं मिल रहे थे। कहीं वोटर पार्षदों के जरिये खुद अपना वोट सत्यापित करने के लिए जूझ रहे थे। कहीं वोटर दिल्ली व फिरोजाबाद से आकर वोट सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कराने को प्रयासरत थे। 8 दिसंरब को अमर उजाला ने नौरंगाबाद के एसजेडी स्कूल पर पहुंचकर देखा कि विकास नगर के सत्यप्रकाश शर्मा चार दिन से अपना फार्म लेने आ रहे हैं। मगर उन्हें बीएलओ नहीं मिल पा रहे। इसी तरह शंकर विहार के आकाश बघेल डीएवी इंटर कॉलेज बूथ पर अपना फार्म जमा करने जा रहे हैं। मगर उन्हें बीएलओ नहीं मिल रहे। ये दोनों बताते हैं कि बीएलओ से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। इधर, शाहजमाल के दो बूथों पर बीएलओ नहीं थे। मगर वहां पार्षद ने एक स्थान पर बिस्तर लगा रखा था, जो लोगों के फार्म भरवाने से लेकर उनको जमा कराने की प्रक्रिया करा रहे थे। बीएलओ उनके संपर्क में थे। यहां पर इलाके की रहने वाली शाहिदा बेगम अपने पति व बच्चों संग एसआईआर फार्म भरने आई थीं। वे परिवार के साथ डेढ़ दशक से दिल्ली में रहती हैं। मगर यहां उनका वोट है, इसलिए सत्यापन यहां कराने आई हैं। इसी तरह फिरोजाबाद के रहने वाले अख्तर ने यहां फार्म भरकर जमा किया। उन्होंने बताया कि वे कुछ समय पहले तक अलीगढ़ ही रहते थे। यहां उनका वोट है। अब वापस बेशक फिरोजाबाद चले गए। मगर यहां वोट बनवाने आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 07:48 IST
SIR: बचे तीन दिन, कहीं मैपिंग के लाले, कहीं वोट सर्वे को आ रहे दिल्ली वाले, वोट खोजने को हो रही मारामारी #CityStates #Aligarh #Sir #AligarhNews #KoilAssembly #AligarhAssembly #Voter #SubahSamachar
