Gurugram News: एसजीएफआई अंडर -14 रिदमिक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में सीरत प्रथम
गुरुग्राम। नेहरू स्टेडियम में एसजीएफआई जिला स्तरीय रिदमिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई।अंडर-14 से सीरत वशिष्ठ, काइरा नैयर, अनीसा मल्होत्रा, और जश्नि दूआ ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, रिया शर्मा को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया। हूप इवेंट में सीरत पहले, अनीसा दूसरे और काइरा तीसरे स्थान पर रही। बॉल इवेंट में अनीसा ने पहला, काइरा ने दूसरा और सीरत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्लब्स इवेंट में काइरा प्रथम, सीरत द्वितीय और अनीसा तृतीय रहीं। रिबन इवेंट में सीरत ने बाजी मारी, जबकि काइरा व अनीसा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।अंडर-17 में चुनी गईं मिश्का, सिया और बरशाअंडर-17 वर्ग में मिश्का टक, सिया प्रकाश, बरशा गुरूंग, और अनाइशा शर्मा ने अपनी जगह बनाई। ट्रिशा कक्कड़ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुनी गई है। हूप इवेंट में सिया प्रथम, मिश्का द्वितीय और अनाइशा तृतीय रहीं। बॉल इवेंट में मिश्का ने स्वर्ण, सिया ने रजत और बरशा ने कांस्य जीता। क्लब्स इवेंट में सिया पहले, मिश्का दूसरे और अनाइशा तीसरे स्थान पर रहीं। रिबन इवेंट में मिश्का ने स्वर्ण, सिया ने रजत और अनाइशा ने कांस्य जीता।धृति ने जीता स्वर्ण अंडर-19 वर्ग में धृति दूआ, अमिका त्रिवेदी, इरा शर्मा और जियाना जोहरी का चयन हुआ। वहीं, आध्रा मदान रिजर्व खिलाड़ी बनीं। हूप इवेंट में इरा ने पहला, धृति ने दूसरा और अमिका ने तीसरा स्थान पाया। बॉल इवेंट में इरा प्रथम, धृति द्वितीय और अमिका तृतीय रहीं। क्लब्स इवेंट में धृति ने स्वर्ण, अमिका ने रजत और जियाना ने कांस्य हासिल किया। रिबन इवेंट में धृति पहले, अमिका दूसरे और इरा तीसरे स्थान पर रही। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित सभी खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय एसजीएफआई रिदमिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में गुरुग्राम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:49 IST
Gurugram News: एसजीएफआई अंडर -14 रिदमिक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में सीरत प्रथम #SiratFirstInSGFIUnder-14RhythmicGymnasticsCompetition #SubahSamachar