Jhansi News: हाई प्रोफाइल कमलेश हत्याकांड के खुलासे में एसआईटी भी फेल

झांसी। हाई प्रोफाइल कमलेश यादव हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी। टीम सिर्फ सीन रिक्रिएट करने तक ही सीमित रह गई। अब पुलिस ने भी इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।सीपरी बाजार थाना के रायल सिटी पुलिया के पास पिछले वर्ष 14 जनवरी की रात सिजवाहा निवासी कारोबारी कमलेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कमलेश के शरीर में काफी जख्म भी मिले थे। हत्या से पहले उसे बुरी तरह पीटा गया था। इसमें उसका दायां हाथ टूट गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कमलेश के शरीर में बीस से अधिक घाव मिले थे। शुरूआत में पुलिस प्रेम प्रसंग मानकर पड़ताल कर रही थी लेकिन, प्रापर्टी डीलिंग समेत अन्य कारोबार में पार्टनशिप में पैसे के लेन-देन का मामला सामने आ गया। इसके बाद से पुलिस इनकेबीच चकरघिन्नी बन गई। कमलेश दो आई फोन का इस्तेमाल करता था लेकिन, पुलिस इनसे कोई सुराग नहीं तलाश सकी। पुलिस की नाकामी के बाद तत्कालीन एसएसपी शिवहरी मीना ने पिछले साल एसपी (क्राइम) डा.प्रदीप कुमार की अगुवाई में दस सदस्यीय टीम बनाई। इसमें छह थानेदार समेत तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया लेकिन, एसआईटी टीम भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगातार कोशिश कर रही है। अगले एक माह के भीतर इसका खुलासा कर दिया जाएगा। राजेश एसएसएसपी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Jhansi News: हाई प्रोफाइल कमलेश हत्याकांड के खुलासे में एसआईटी भी फेल #Crime #SubahSamachar