Bihar News: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन को घेरा
सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बेलसंड–सरखौली मार्ग पर बड़ा अपराध सामने आया, जब सरखौली चौक के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के पंडरहिया गांव निवासी मोहम्मद कबीर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बदमाश बाइक से आए और कुछ ही देर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और शव को सड़क पर रखकर बेलसंड–परसौनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम के चलते कई घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहा है और पुलिस अपराधियों को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही परसौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि काफी देर तक भीड़ नहीं मानी और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग पर अड़ी रही। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा। ये भी पढ़ें-Bihar: सीएम ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दुग्ध समितियों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश इस बीच हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि बदमाश पहले से घात लगाए थे और कबीर को नजदीक से गोली मारी गई। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी सुराग तलाशे जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग लगातार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:41 IST
Bihar News: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन को घेरा #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
