Hamirpur (Himachal) News: मूसलाधार बारिश से 24 घंटे में छह मकान ध्वस्त, सात क्षतिग्रस्त

चबूतरा में जमीन धंसने से जमींदोज हुए घर, चार और घर भी करवाए खाली प्रभावितों को घर बनाने के लिए जमीन तलाशेगा प्रशासनकिराये के घरों के लिए प्रभावितों को दिया जाएगा किरायाबेघर हुए गांव चबूतरा खास के 5 परिवारों के लिए स्थापित किया राहत शिविरसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर । जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। 24 घंटों के भीतर जिले में 6 मकान और 15 गोशालाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं, जबकि 7 अन्य मकानों को भी भारी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बेघर छह परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। सबसे अधिक नुकसान चबूतरा खास में हुआ है। यहां पर सगे भाइयों के मकान जमींदोज हो गए हैं। पांच परिवारों को घर के निर्माण के जमीन प्रशासन की ओर चिह्नित की जाएगी। इसके अलावा इन्हें किराये के घरों के मासिक किराया दिए जाने की व्यवस्था भी सरकार के निर्देशों पर होगी। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल के गांव चबूतरा खास में रविवार को जमीन धंसने के कारण 5 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। इनमें तीन पक्के मकान और दो कच्चे मकान शामिल हैं। इनके अलावा गोशालाएं भी ध्वस्त हुई हैं और खतरे की जद में आए गांव के चार अन्य मकानों को भी खाली करवाया गया है। उन्होंने बताया कि चबूतरा खास में नरोत्तम दास, सुमन और सुनील कुमार के पक्के मकान ध्वस्त हुए हैं। जबकि बैंशी राम और केवल कृष्ण के कच्चे मकान भी जमीनदोज हो गए हैं। इन पांचों परिवारों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है । बेघर लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित किया गया है, जहां उनके भोजन की व्यवस्था की गई है तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। एसडीएम सुजानपुर विकास शुक्ला की निगरानी में सभी प्रबंध किए गए हैं। अमरजीत सिंह ने बताया कि उपतहसील कांगू के गांव डोहग में भी मोहम्मद अनवर का एक कच्चा मकान ध्वस्त हुआ है। उपायुक्त ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए डीडीएमए के जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) के अलावा उपमंडल स्तर पर भी आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारियों और अन्य विभागों के अधिकारियों को नुक्सान की तत्काल रिपोर्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक का कुल आंकड़ा 184 करोड़ रुपयेमानसून सीजन में जिले में का अभी तक का कुल आंकड़ा 184 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इस दौरान जिला में जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 89.61 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 85.40 करोड़, बिजली बोर्ड को 1.67 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.79 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 1.15 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।कच्चे और पक्के मकान ध्वस्त 42 कच्चे मकान और 4 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 1.31 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। 245 अन्य कच्चे मकानों और 17 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 1.49 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 33 अन्य भवनों को भी लगभग 12.82 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 122 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.10 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 313 गोशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 1.45 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: मूसलाधार बारिश से 24 घंटे में छह मकान ध्वस्त, सात क्षतिग्रस्त #SixHousesCollapsedAndSevenWereDamagedIn24HoursDueToTorrentialRain #SubahSamachar