Hamirpur (Himachal) News: पेयजल कनेक्शन धारकों की ई-केवाईसी की धीमी रफ्तार

हमीरपुर। पेयजल कनेक्शन धारकों की ई-केवाईसी का कार्य हमीरपुर शहर में धीमी गति से चला हुआ है। शहर में डेढ़ माह में 1300 के करीब उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी हुई है। हालांकि अप्रैल माह के अंत तक लगभग 5458 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करने का लक्ष्य निर्धारित है। उपमंडल हमीरपुर के तहत शहर में पेयजल कनेक्शन धारकों का ई-केवाईसी कार्य 15 फरवरी से आरंभ हुआ है जो कि अप्रैल महीने तक जारी रहेगा। उधर जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एसडीओ राकेश सोनी ने कहा कि उपमंडल के पेयजल कनेक्शन धारकों की ई-केवाईसी आरंभ कर दी गई है। शहर में अब तक 1300 के करीब उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी हुई है। अप्रैल माह की समाप्ति तक शहर के अंतर्गत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी करवाने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पेयजल कनेक्शन धारकों की ई-केवाईसी की धीमी रफ्तार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar