Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड, लौटता मानसून दक्षिणी राज्यों में करा रहा बारिश

उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की वापसी के साथ ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी राज्यों में पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब और केदरनाथ धाम समेत कई जगहों पर दो फीट तक बर्फ जब गई है। इससे, पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां रात का पारा शून्य को छूने लगा है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। हालांकि, लौटते मानसून के कारण पूर्वी और दक्षिण भारतीय राज्यों में कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर भी जारी है।महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के इलाकों में अभी भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड, लौटता मानसून दक्षिणी राज्यों में करा रहा बारिश #IndiaNews #National #SubahSamachar