CG Crime News: रायपुर में दामाद ने सास की पीट-पीटकर हत्या की, मामूली विवाद ने लिया खौफनाक रूप

राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना माना कैम्प थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा की है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के दौरान दामाद ने सास को हाथ-मुक्कों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान राजबाई बांधे के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका दामाद वीरेन्द्र कुरे है। 5 नवंबर की शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने पर वीरेन्द्र ने गुस्से में आकर अपनी सास पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटने लगा। चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें लगने से राजबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान मौत घटना के बाद घायल महिला को पहले माना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान राजबाई ने दम तोड़ दिया। राज्योत्सव जाने को लेकर हुआ था विवाद प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत राज्योत्सव कार्यक्रम में जाने को लेकर हुई थी। इसी बात पर बहस बढ़ गई और बात हाथापाई तक पहुँच गई। आरोपी ने गुस्से में नियंत्रण खो दिया और सास की जान ले ली। पुलिस ने दर्ज किया केस माना कैम्प पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी परिस्थितियों की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना के बाद ग्राम बरोदा में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि राजबाई मिलनसार और शांत स्वभाव की महिला थीं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि मामूली पारिवारिक विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Crime News: रायपुर में दामाद ने सास की पीट-पीटकर हत्या की, मामूली विवाद ने लिया खौफनाक रूप #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar