Sonu Sood: 'डेब्यू करने वाले कलाकारों के प्रति विनम्र रहें...', इब्राहिम-खुशी के ट्रोल्स पर भड़के सोनू सूद?

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' चर्चा का विषय बन चुकी है। फिल्म का प्रीमियर 7 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था। शौना गौतम द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म को आलोचकों से नकारात्मक समीक्षा मिली और लोग फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए इब्राहिम और खुशी को ट्रोल कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लोगों से नए कलाकारों और डेब्यू करने वाले कलाकारों के प्रति दयालु होने के लिए कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonu Sood: 'डेब्यू करने वाले कलाकारों के प्रति विनम्र रहें...', इब्राहिम-खुशी के ट्रोल्स पर भड़के सोनू सूद? #Bollywood #Entertainment #National #SonuSood #IbrahimAliKhan #KhushiKapoor #Nadaaniyan #SubahSamachar