Sore Throat: सर्दी-जुकाम के साथ गले में खराश क्यों होने लगती है? क्या है इसकी वजह और कैसे पाएं आराम

Sore Throat Reasons:मौसम बदलने के साथ वातावरण में कई प्रकार केवायरस-बैक्टीरिया और अन्य संक्रामक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। इन्फ्लूएंजा वायरस उनमें सबसे प्रमुख है जिसके कारण आपको सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी दिक्कतें होती हैं। ये वायरस अमूमन हल्के स्तर का होता है, इससे होने वाली बीमारी कुछ समय में ही ठीक भी हो जाती है। सर्दी-जुकाम हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। साल में कई बार ऐसा होता है कि हमें नाक बहने, छींक आनेऔर गले में खराश जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। इनमें से गले की खराश सबसे ज्यादा परेशान करती है। इसके कारण कई बार निगलने, बोलने में भी दिक्कत होने लगती है। क्या आपके मन में भी ये सवाल आता है कि सर्दी-जुकाम के दिनों में गले में खराश क्यों हो जाती है इसके पीछे कौन से कारण जिम्मेदार हैं आइए इस बारे में आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 16:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sore Throat: सर्दी-जुकाम के साथ गले में खराश क्यों होने लगती है? क्या है इसकी वजह और कैसे पाएं आराम #HealthFitness #National #SoreThroat #WhyThroatHurtsInCold #ThroatInfection #ViralInfectionSoreThroat #गलेकीखराश #SubahSamachar