South Movies: 2025 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार साउथ फिल्में, 'कंतारा चैप्टर 1' से लेकर 'द राजा साब' तक शामिल
2025 साउथ इंडियन सिनेमा के लिए एक शानदार साल होने जा रहा है। इस साल कई बहुप्रतीक्षित फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए तैयार हैं। इनमें से सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हैं 'कंतारा चैप्टर 1', 'द राजा साब' और 'जन नायकन' जैसी शानदार फिल्में। ये फिल्में न केवल अपनी स्टार पावर और अनूठी कहानियों के लिए सुर्खियों में हैं, बल्कि पैन-इंडिया स्तर पर दर्शकों का ध्यान खींचने की क्षमता भी रखती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 16:05 IST
South Movies: 2025 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार साउथ फिल्में, 'कंतारा चैप्टर 1' से लेकर 'द राजा साब' तक शामिल #Bollywood #National #SouthMovies2025 #KantaraChapter1 #Og #TheRajaSaab #JanaNayagan #SubahSamachar