Haryana: हिसार में तेज रफ्तार कार ने मारी ऑटो में टक्कर, चालक की मौत
हिसार-हांसी हाईवे पर महिला गर्वमेंट कॉलेज के सामने एक ऑटो में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि वह मौके पर खड़े होकर 112 पर लगातार कॉल करते रहे। लेकिन, पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद उन्हें निजी एंबुलेंस की मदद से जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रणधीर (52) के रूप में हुई है। वह ऑटो चलाते थे। वह ऑटो लेकर बरवाला चुंगी से मिलगेट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। वह ऑटो से निकलकर डिवाइडर से टकरा गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद उन्हें जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 12:17 IST
Haryana: हिसार में तेज रफ्तार कार ने मारी ऑटो में टक्कर, चालक की मौत #Crime #Hisar #Haryana #SubahSamachar
