लंबित विकास कार्यों को एक सप्ताह में शुरू करें : मलेंद्र

डमटाल (कांगड़ा)। विधायक मलेंद्र ने कहा कि जो भी विकास कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ किया जाए। ऐसा न होने पर संबंधित अधिकारी कारण सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह बात उन्होंने बुधवार को विकास खंड इंदौरा में चल रहे विकास कार्य समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।बैठक में बीडीओ ने विकास खंड इंदौरा की 53 पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की पंचायतवार विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्वीकृत योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायतों के पास पड़ी लंबित राशि का उपयोग शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी योजना अधूरी न रहे और आम जनता को उसका लाभ समय पर मिल सके। विधायक ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक योजना की प्रगति का समय-समय पर भौतिक सत्यापन करने को कहा, जिससे जनता के धन का सही उपयोग हो सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। साथ ही विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लंबित विकास कार्यों को एक सप्ताह में शुरू करें : मलेंद्र #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar