Rudraprayag News: राज्य आंदोलनकारी नागेंद्र तिवारी की हादसे में मौत

उखीमठ। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पठाली गांव निवासी नागेंद्र तिवारी (55) की शनिवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद कुंड के समीप पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार रात करीब 9 बजे नागेंद्र तिवारी बाइक से मंदिर मार्ग की ओर जा रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में गिर गई। स्थानीय लोग नागेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उखीमठ ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: राज्य आंदोलनकारी नागेंद्र तिवारी की हादसे में मौत #StateAgitatorNagendraTiwariDiesInAnAccident #SubahSamachar