Chhattisgarh: राज्य स्तरीय आवास मेला–2025 में रिकॉर्ड बुकिंग, तीन दिनों में 879 घरों की बिक्री
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आवास मेला–2025 इस बार रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग के साथ सफल रहा। तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की थी। उन्होंने कहा था कि राज्यभर के सभी आवासीय विकल्पों को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना हाउसिंग बोर्ड की ऐतिहासिक पहल है। उद्घाटन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी मेले की सराहना करते हुए इसे सरकार की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि बताया। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड ने पिछले एक वर्ष में 700 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचकर नया रिकॉर्ड बनाया है, जो बीते पाँच वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक है। उन्होंने बताया कि नई नीति के मुताबिक अब वही परियोजनाएँ शुरू होंगी जिनमें शुरुआती तीन महीनों में 10 प्रतिशत या एकमुश्त 60 प्रतिशत बुकिंग प्राप्त हो जाएगी। मेला पहले दिन से ही हजारों नागरिकों की भीड़ से भरा रहा। विभिन्न जिलों की किफायती और प्रीमियम परियोजनाओं की जानकारी लेने और मौके पर बुकिंग कराने लोगों में भारी उत्साह देखा गया। केवल 1 प्रतिशत राशि पर बुकिंग, तत्काल बैंक लोन की सुविधा और प्रतिदिन आयोजित लकी ड्रॉ इस बार मेले का मुख्य आकर्षण रहे। इन ऑफर्स ने खरीदारों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की। तीन दिनों में कुल 188 करोड़ रुपये के 879 आवासों की ऑन-द-स्पॉट बुकिंग दर्ज की गई। तीसरे दिन मेला अपने चरम पर पहुंच गया, जहाँ रायगढ़, जशपुर, कोरबा, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और जगदलपुर की परियोजनाओं में सबसे अधिक बुकिंग हुई। रायपुर और नवा रायपुर की परियोजनाएँ—कबीर नगर, भुरकोनी, बोरियाकला, पिरदा, सेजबहार, नरदहा और अटल नगर सेक्टर–12 फेस–2—के साथ मुख्यमंत्री–प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान भी खरीदारों की पहली पसंद बने। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड राज्य में आम नागरिकों के सपनों को साकार करने का प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है। मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएँ राज्य में आवास विकास को नई दिशा देने वाली हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मेला स्थल पर 26 नवंबर को भी संपत्तियों की जानकारी और स्पॉट बुकिंग सुविधा जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव–2025 में भी 14 दिसंबर तक हाउसिंग बोर्ड का विशेष स्टॉल संचालित रहेगा। भारी मांग को देखते हुए 1 प्रतिशत बुकिंग ऑफर को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। हाउसिंग बोर्ड आयुक्त अवनीश कुमार शरण ने बताया कि आवंटी पोर्टल और चैटबॉट के माध्यम से सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और आसान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में 26 जिलों में 55 नई परियोजनाएँ पूरी की जाएंगी, जिससे राज्य में आवास उपलब्धता और बढ़ेगी। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों को आकर्षित किया। तीसरे दिन इंडियन रोलर बैंड और गायक–अभिनेता सुनील तिवारी की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दूसरे दिन कलिंगा बैंड और लोकगायिका आरू साहू की प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं, जबकि उद्घाटन दिवस पर खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों तथा गायक विनोद राठौर के कार्यक्रम ने समारोह को यादगार बना दिया। हर दिन हुए लकी ड्रॉ में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मिक्सर–ग्राइंडर और प्रेस जैसे पुरस्कार दिए गए, जबकि बंपर ड्रॉ में मारुति स्विफ्ट कार, होंडा शाइन बाइक और होंडा एक्टिवा शामिल रहे। पहले दिन प्रदेश के 22 जिलों में 2060 करोड़ रुपये की 55 नई परियोजनाओं का शुभारंभ, आवंटी पोर्टल और व्हाट्सऐप चैटबॉट का लॉन्च तथा मकानों की चाबियों और फ्रीहोल्ड सर्टिफिकेट के वितरण जैसे कार्यक्रम मेले की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिने गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:29 IST
Chhattisgarh: राज्य स्तरीय आवास मेला–2025 में रिकॉर्ड बुकिंग, तीन दिनों में 879 घरों की बिक्री #CityStates #Raipur #Chhattisgarh #SubahSamachar
