Stockholm WWW: विशेषज्ञ बोले- शहर नदी बेसिन के सक्रिय संरक्षक बने; नमामि गंगे वैश्विक प्रेरणा के रूप में मान्य
स्टॉकहोम वर्ल्ड वाटर वीक (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू)में नमामि गंगे का डंका बजा है। कार्यक्रम में भारत के नमामि गंगे को दुनिया में नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रेरणास्रोत माना गया। 193 सदस्य देशों के इस कार्यक्रम में भारत के उत्तर प्रदेश में नमामि गंगे के तहत किए जा रहे कामों को श्रेष्ठ और गंगा के संरक्षण के लिहाज से अहम माना गया। स्टॉकहोम इंटरनेशनल वाटर इंस्टीट्यूट (एसआईडब्ल्यूआई) 1991 से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह जल से जुड़े वैश्विक नीति निर्धारकों, वैज्ञानिकों, उद्योग विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए सबसे प्रभावशाली मंच है। ये भी पढ़ें:Supreme Court:इलाहाबाद हाईकोर्ट में 43 बार सुनवाई टली, नाराज अदालत बोली- निजी आजादी के मामले मेंतत्परता से.. सम्मेलन में विशेषज्ञों ने साफ किया कि जलवायु परिवर्तन और शहरीकरण की समस्याओं का हल केवल नदी-बेसिनों के संरक्षण और प्रबंधन में ही छिपा है। इस संदर्भ में भारत की नमामि गंगे पहल को आदर्श उदाहरण के रूप में पेश किया गया। इसे अन्य देशों के लिए अनुकरणीय माना गया। प्रदूषण नियंत्रण, जैविक खेती, आर्द्रभूमि संरक्षण और जलवायु स्मार्ट शहरी विकास जैसे कदमों ने इस मिशन को वैश्विक स्तर पर प्रेरणा का स्रोत बना दिया है। ये भी पढ़ें:अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा:अंतिम दो दिन बचे, 30 अगस्त अंतिम तिथि; छात्रवृत्ति से दें सपनों को उड़ान यूपी के कार्यक्रम का विशेष उल्लेख इसमें इस साल गंगा के विस्तृत प्रवाह वाले उत्तर प्रदेश का नमामि गंगे कार्यक्रम प्रमुख केंद्र रहा है। इसमें बताया गया कि कैसे वाराणसी में रिवरफ्रंट विकास, कानपुर में सीवेज शोधन संयंत्रों की स्थापना तथा छोटे एवं मझोले नगरों में सामुदायिक भागीदारी की मदद से इस अभियान ने गंगा का कायाकल्प किया। साथ ही कानपुर में टेनरी से निकलने वाले जहरीले पानी के कारण मृतप्राय गंगा अब न केवल जीवित हो गई है, बल्कि परमट, सरसैया घाट, बाबा घाट जैसे पुराने इलाकों में भी गंगा कल-कल कर बह रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 07:40 IST
Stockholm WWW: विशेषज्ञ बोले- शहर नदी बेसिन के सक्रिय संरक्षक बने; नमामि गंगे वैश्विक प्रेरणा के रूप में मान्य #IndiaNews #National #StockholmWorldWaterWeek #NamamiGange #India #UttarPradesh #SubahSamachar