दर्शन कर लौट रहे युवक की हत्या: सांसें रुकने तक पीटते रहे मनबढ़, जानलेवा हमला देख दोस्त भी सहमे; कोहराम
गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर गहमर और बारा के बीच स्थित होटल के पास रविवार की रात 1 बजे मां कामाख्या धाम से निशा आरती करके वापस घर लौट रहे चौसा बिहार निवासी देव कसेरा पुत्र ज्योति प्रकाश कसेरा की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। उसके साथ जा रहे उसके दोस्तों ने फोन कर इस घटना की पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को भदौरा सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ज्योति प्रकाश के तहरीर पर 3 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:47 IST
दर्शन कर लौट रहे युवक की हत्या: सांसें रुकने तक पीटते रहे मनबढ़, जानलेवा हमला देख दोस्त भी सहमे; कोहराम #CityStates #Ghazipur #Varanasi #GhazipurPolice #GhazipurNews #LatestNews #SubahSamachar