Kangra News: अंधड़ की तबाही, ट्रक पर पेड़ गिरने से दो की मौत, घरों की छतें भी उड़ीं

नगरोटा बगवां/कांगड़ा। जिला कांगड़ा में सोमवार सुबह अंधड़ ने भारी तबाही मचाई। नगरोटा बगवां के तहत गांव खावा में एक विशाल पीपल का पेड़ सड़क के किनारे खड़े ट्रक पर गिर गया। इससे ट्रक में मौजूद चालक संजीव कुमार (42) निवासी देहरा और टेक चंद (51) निवासी रिहड़ी, गांव खावा की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक पर ईंटें लदी थीं और पेड़ गिरने से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस, रेस्क्यू टीम व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दो जेसीबी मशीन की मदद से करीब दो घंटे में शवों को बाहर निकाला गया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का टांडा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग गया।अस्पताल भवन की छत उड़ी, डॉक्टरों में दहशतनागरिक अस्पताल कांगड़ा के पास चिकित्सकों के आवासीय भवन की छत भी अंधड़ के कारण उड़ गई। पहले से ही असुरक्षित घोषित इस भवन में चिकित्सक और उनके परिवार रहते थे। खिड़कियों के टूटने से अब यह भवन रहने के लिए और भी खतरनाक हो गया है। एसएमओ डॉ. अल्पना कायस्था ने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पहले ही सूचित किया गया है, लेकिन अब खतरा और बढ़ गया है। उन्होंने मांग की कि इन परिवारों को जल्द सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए और नए भवनों का निर्माण करवाया जाए।टांडा खौली गांव में गोशाला पर गिरा पेड़ टांडा खौली गांव में रवि कुमार की गोशाला पर पेड़ गिरने से चारा और अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। हल्का पटवारी सुरिंद्र कुमार, पंचायत प्रधान केवल कुमार ने माैके का जायजा लिया। उन्होंने करीब 25 हजार रुपये का नुकसान आंका है। पंचायत प्रधान केवल कुमार ने प्रशासन से जल्द राहत देने की मांग की है। वहीं, धर्मशाला-खनियारा मुख्य मार्ग पर मांझी खड्ड के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ, जिसे लोक निर्माण विभाग की टीम ने हटाया। जिले में अन्य क्षेत्रों से भी तूफान के चलते पेड़ों के गिरने और संपत्ति को नुकसान की सूचनाएं मिली हैं। नगरोटा बगवां के खावां में ट्रक पर गिरा पीपल का पेड़। -स्रोत: जागरूक पाठक नगरोटा बगवां के खावां में ट्रक पर गिरा पीपल का पेड़। -स्रोत: जागरूक पाठक नगरोटा बगवां के खावां में ट्रक पर गिरा पीपल का पेड़। -स्रोत: जागरूक पाठक नगरोटा बगवां के खावां में ट्रक पर गिरा पीपल का पेड़। -स्रोत: जागरूक पाठक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: अंधड़ की तबाही, ट्रक पर पेड़ गिरने से दो की मौत, घरों की छतें भी उड़ीं #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar