Gurugram News: ट्यूलिप चौक पर लावारिस पशुओं से राहगीर परेशान

बादशाहपुर। बादशाहपुर स्थित ट्यूलिप चौक पर लावारिस पशुओं के घूमने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौक के चारों ओर बाजार होने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही हमेशा अधिक रहती है। साथ ही सड़क पर घूमते और बीच रास्ते बैठ जाने वाले पशु ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर देते हैं। बादशाहपुर के रहने वाले दिनेश यादव का कहना है कि लावारिस पशुओं के कारण सड़क पर वाहन लेकर निकलना कठिन होता है। अक्सर देखा जाता है कि गाय और बैल चौक के बीच ही डेरा जमा लेते हैं। इससे वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं और कुछ ही मिनटों में जाम की लंबी लाइन लग जाती है। स्थिति तब और गंभीर हो जाती है। जब शाम के समय बाजार में भीड़ बढ़ती है। दुकानदार राजेश का कहना है कि लावारिस पशुओं के कारण आए दिन जाम लगता है, जिससे दुकानदारी भी प्रभावित होती है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: ट्यूलिप चौक पर लावारिस पशुओं से राहगीर परेशान #StrayAnimalsAtTulipChowkCauseTroubleForPedestrians #SubahSamachar