Niren Bhatt: बॉलीवुड में रीमेक कल्चर पर भड़के स्त्री 2 के लेखक, कहा- महामारी के बाद 25 फिल्मों में से 23 फ्लॉप
हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे स्त्री 2, मुंज्या और भेड़िया लिखने वाले पटकथा लेखक नीरेन भट्ट ने बॉलीवुड में रीमेक संस्कृति के विषय पर अपनी बात बेबाकी से रखी। भारतीय पटकथा लेखक सम्मेलन (आईएससी) में बोलते हुए नीरेन ने कहा कि पूरी व्यवस्था टूटी हुई है और अगर लेखकों को जीवित रहना है तो उन्हें संघर्ष करना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:02 IST
Niren Bhatt: बॉलीवुड में रीमेक कल्चर पर भड़के स्त्री 2 के लेखक, कहा- महामारी के बाद 25 फिल्मों में से 23 फ्लॉप #Bollywood #Entertainment #National #Stree2 #NirenBhatt #SubahSamachar