बनेर घाट में सुरक्षा मानकों और सुदृढ़ करें : उपायुक्त

कांगड़ा। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने शनिवार को बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में बनने वाले बनेर घाट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल भी उनके साथ थे।उपायुक्त ने कार्यस्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को कार्य की सुरक्षा मानकों पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पानी का बहाव अधिक होता है, ऐसे में घाट का निर्माण सुदृढ़ तरीके से किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उपायुक्त ने कांगड़ा में मंदिर के अंतर्गत आने वाली अन्य संपत्तियों का भी दौरा किया। उन्होंने प्रशासन को इन संपत्तियों का उपयोग करके आय अर्जित करने की सलाह दी।उपायुक्त ने बनेर घाट के निर्माण कार्य को लेकर कांगड़ा प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह घाट कांगड़ा बज्रेश्वरी मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र बनेगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि कांगड़ा के विकास में भी योगदान मिलेगा। संध्याकालीन आरती के आकर्षण को भी उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया। इस अवसर पर कैप्टन शैलेश रियालच फाउंडेशन की भी सराहना की गई, जो घाट के निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मंदिर अधिकारी नीलम राणा, कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार, ट्रस्ट सदस्य अशोक हिमाचली और उमाकांत समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बनेर घाट में सुरक्षा मानकों और सुदृढ़ करें : उपायुक्त #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar