Panchkula News: बाढ में जमाखोरी की तो होगी सख्त कार्रवाई, प्रशासन ने जारी किए आदेश
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। अजनाला क्षेत्र में आई बाढ के चलते कुछ स्टॉकिस्टों की ओर से खाद्य पदार्थों, पेट्रोल, डीजल, चारा और अन्य दैनिक आवश्यकताओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर रहे हैं। जिला प्रशासन के पास इसकी शिकायतें आने की बाद डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी देते हुए जमाखोरी करने वालों की सूचना देने के लिए नंबर जारी कर दिए है।इन नंबरों पर करे शिकायत.-डीजल, पेट्रोल आदि के लिए 0183-22564966-पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए पशुपालन विभाग के मंदीप सिंह से मोबाइल नंबर 97803-00111 और रविंदर सिंह कंग से मोबाइल नंबर 98147-02028-सब्जियों आदि के लिए मंडी बोर्ड के नंबर 0183-2527459-पशु चारे के लिए मार्कफेड एवं मिल्कफेड के नंबर 0183-2506669 और डॉ. नरेंद्र शर्मा से मोबाइल नंबर 98154-96304
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:28 IST
Panchkula News: बाढ में जमाखोरी की तो होगी सख्त कार्रवाई, प्रशासन ने जारी किए आदेश #StrictActionWillBeTakenIfHoardingIsDoneDuringFlood #AdministrationHasIssuedOrders #SubahSamachar