Noida : रात में तीन बजे फोन पर झगड़े के दौरान 21वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौके पर ही हो गई मौत
रात करीब तीन बजे फोन पर ऊंची आवाज में विवाद हुआ, फिर युवती ने 21वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घरवालों को घटना की जानकारी दी। घटना सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड की शुक्रवार रात तीन बजे की है। सोसाइटी के 12 नंबर टावर की 21वीं मंजिल पर दो सहेलियों के साथ रहने वाली मूलरूप से मुरादाबाद की उन्नति (21) गुरुग्राम से मास कम्युनिकेशन के तृतीय वर्ष की छात्र थीं। पुलिस के मुताबिक, उन्नति सहेली के साथ एक पार्टी में गई थीं। वहां से दोनों देर रात लौटी थीं। Bhopal News:दोस्त की शादी से लौटने के बाद युवक ने मोबाइल तोड़ा, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या तीन बजे उन्नति किसी से फोन पर बात कर रही थीं। फोन पर ऊंची आवाज में बात करते हुए झगड़ा हो रहा था तभी उन्नति ने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। उन्नति की सहेली ने गार्डों को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस मृतका के सहेलियों से पूछताछ कर रही है। अभी परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 04:22 IST
Noida : रात में तीन बजे फोन पर झगड़े के दौरान 21वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौके पर ही हो गई मौत #CityStates #DelhiNcr #Noida #Student #Suicide #SubahSamachar