Student Diet: बोर्ड एग्जाम के दौरान बच्चों की डाइट का रखें ख्याल, इन टिप्स को फॉलो कर खानपान को बनाएं बेहतर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। देशभर में दोनों परीक्षाओं के लिए करीब 44 लाख छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरों से लैस 7800 केंद्र बनाए हैं। परीक्षाएं शुरू होने पर छात्रों में तनाव होना स्वाभाविक है। ऐसे में स्कूलों के प्रिंसिपल व काउंसलरों का कहना है कि परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थी जितना रिलेक्स रहेंगे उतना बेहतर तरीके से प्रश्न पत्र हल कर पाएंगे। ऐसे में आज की यह खबर अभिभावकों के लिए है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस समय बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खानपान को भी बेहतर बनाना काफी जरूरी है। बच्चों की डाइट में वो चीजें शामिल करें, जिनसे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो और वह अच्छे से एग्जाम दे पाएं। आइए जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:28 IST
Student Diet: बोर्ड एग्जाम के दौरान बच्चों की डाइट का रखें ख्याल, इन टिप्स को फॉलो कर खानपान को बनाएं बेहतर #HealthFitness #National #DietForStudent #BoardExam #बोर्डएग्जाम #स्कूलस्टूडेंट्सकीडाइट #BoardExam2025 #BoardExamDate2025UpBoard #BoardExamDate2025Cbse #SubahSamachar