Hamirpur (Himachal) News: चिड़ियां दा चंबा गाने पर विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुति

हमीरपुर। द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में शनिवार को चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में प्रदेश शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल कालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य अरुण चौहान ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विद्यार्थियों ने शिक्षा विषय पर नृत्य, पहाड़ी नाटी, हरियाणवीं गाना ..बावन गज का दामन, राधे-राधे और चिड़ियां दा चंबा गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ, अभिभावक मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: चिड़ियां दा चंबा गाने पर विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुति #StudentFunctionInSchool #SubahSamachar