Jind News: विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
नरवाना। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना की छात्रा एकता ने खंड नरवाना की ओर से भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं प्रदर्शनी में इसी विद्यालय की छात्रा अवनी ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर आठ हजार रुपये की राशि जीती। उप जिला शिक्षा अधिकारी ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य जयनारायण ने छात्राओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से प्रवक्ता मनोज जेस्ट, राजेश गर्ग, गीतांजलि और विक्की के योगदान की सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:49 IST
Jind News: विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन #News #SubahSamachar