Noida News: छात्रों ने जमा किए वीरगाथा प्रोजेक्ट
नोएडा। सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को सीबीएसई की ओर से जारी गतिविधि वीरगाथा के अंतर्गत अपने प्रोजेक्ट्स जमा किए। गतिविधि प्रभारी शीतल सिंह ने बताया कि चार वर्षों से सीबीएसई की ओर से प्रत्येक सत्र में प्रोजेक्ट वीरगाथा जारी किया जाता है। यह प्रोजेक्ट वीरगाथा रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में जारी किया गया है। इस प्रोजेक्ट का मकसद उन महान वीरों के बारे में जागरूक करना है, जिन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से वीरता पुरस्कार प्राप्त किए। इस गतिविधि के लिए कक्षा 3 से 5 के समूह ने चित्रकला, कक्षा 6 से 8 के समूह ने चित्रकला, कविता लेखन, पैराग्राफ लेखन और कहानी लेखन और कक्षा 9 से 12 के समूह ने निबंध लेखन गतिविधि के अंतर्गत अपने प्रोजेक्ट्स की प्रविष्टियां जमा कीं। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ नीरज टंडन छात्रों के प्रोजेक्ट्स की सराहना की। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:16 IST
Noida News: छात्रों ने जमा किए वीरगाथा प्रोजेक्ट #StudentsSubmittedHeroicSagaProjects #SubahSamachar