Jind News: कल्चरल फेस्ट में विद्यार्थी दिखाएंगे प्रतिभा
जींद। राजकीय स्कूलों में कल्चरल फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पांचवीं से आठवीं और 9वीं से 12वीं कक्षा तक दो कैटेगरी में विद्यार्थी भाग लेंगे। कल्चरल फेस्ट के दौरान विद्यार्थी फोक डांस, सोलो सॉन्ग, स्किट और रागनी जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। पहले विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी, जो 28 से 30 अगस्त तक चलेंगे। इसके लिए राजकीय मिडिल स्कूलों को प्रति विद्यालय दो हजार रुपये, हाई स्कूलों को तीन हजार रुपये और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को 4 हजार रुपये की राशि डीईओ व डीईईओ के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद खंड स्तर पर पांच से 15 सितंबर और जिला स्तर पर 24 से 26 सितंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। कल्चरल फेस्ट में केवल राजकीय विद्यालयों व मॉडल संस्कृति विद्यालय व आरोही स्कूल और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की कक्षा पांचवीं से आठवीं और नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ही प्रतिभागी होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:43 IST
Jind News: कल्चरल फेस्ट में विद्यार्थी दिखाएंगे प्रतिभा #News #SubahSamachar