दरोगा की काली करतूत: छात्रा को दिखाया शादी का सपना...फिर किया इतना घिनौना काम, जीते जी मर गई वो

आगरा के ट्रांस यमुना इलाके की छात्रा का हाथरस में तैनाती के दौरान प्रशिक्षु दरोगा ने शादी का वादा कर तीन साल तक शारीरिक शोषण किया। गर्भपात भी कराया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कौशांबी में तैनात दरोगा के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। ट्रांस यमुना क्षेत्र की छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2022 में हाथरस में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। तभी उसकी मुलाकात गांव लुटसना हाथरस निवासी अविनाश कुमार से हुई। वह भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। ये भी पढ़ें -UP:गर्भवती पत्नी को दी दर्दनाक मौत, बेटी का भी काटा गलाछह घातक प्रहार; जिस तरह से की हत्या दहल गया दिल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दरोगा की काली करतूत: छात्रा को दिखाया शादी का सपना...फिर किया इतना घिनौना काम, जीते जी मर गई वो #CityStates #Agra #UttarPradesh #SubInspector #Rape #Student #DirtyAct #DisgustingAct #UpPolice #CrimeNews #SubahSamachar