Hapur News: विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर दरोगा निलंबित, दो लाइन हाजिर
हापुड़। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने विवेचनाओं में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना बहादुरगढ़ में तैनात दरोगा को निलंबित व दो दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है।एसपी ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक धनवीर यादव, जितेंद्र कुमार व सतेंद्र कुमार की काफी समय से लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रहीं थी। धनवीर विवेचनाओं में लगातार लापरवाही बरत रहे थे। साथ ही जितेंद्र व सतेंद्र भी अपने कार्यों में लापहवाही बरत रहे थे। जिसके बाद उपनिरीक्षक धनवीर को निलंबित व उपनिरीक्षक जितेंद्र व सतेंद्र को लाइन हाजिर किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:51 IST
Hapur News: विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर दरोगा निलंबित, दो लाइन हाजिर #Sub-inspectorSuspendedForNegligenceInInvestigations #TwoLineAttendees #SubahSamachar