Chamba News: खंडहर में बदल गया सुलभ शौचालय, नगर परिषद पूरी तरह नाकाम

चंबा। दिन: शनिवार, समय सुबह 11:30 बजे, स्थान चंबा। शहर के पुराने बस स्टैंड का सुलभ शौचालय पूरी तरह से खंडहर देखने को मिला। कभी लोगों और यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया यह शौचालय अब परेशानियों का बड़ा कारण बन गया है। उक्त स्थान पर जाकर देखा तो शौचालय की सीटें पूरी तरह टूटी पड़ी हैं, दरवाजे उखड़ गए, कई जगह सिर्फ कुंडे लटके, नल तक टूट चुके हैं। छत भी टूटी हुई तो कहीं-कहीं पानी टपकने के निशान, फर्श पर कीचड़, गंदगी की परत और बदबू बस स्टैंड के बाहर तक जा रही है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, यहां सालों से सफाई नहीं हुई है और न ही नगर परिषद ने कोई निरीक्षण किया है। लोगों में मनीष कुमार, साहिल कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार ने बताया कि यह शौचालय देखकर तो कोई अंदर कदम भी न रखे लेकिन मजबूरी में जाना पड़ता है। नगर परिषद को तो सिर्फ आमदनी से लेना-देना है। कई बार शिकायत की पर नगर परिषद ने आज तक ध्यान नहीं दिया। यह बस स्टैंड शहर का ही नहीं, कई बाहरी जिलों से आने वाले यात्रियों का भी मुख्य केंद्र है। लोग इस बदहाल शौचालय का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं, जिससे शहर की छवि पर भी सवाल उठता है।सफाई ठेकेदार अजय कुमार ने बताया कि इस बारे सुपरवाइजर को दिशा-निर्देश जारी कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 22:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: खंडहर में बदल गया सुलभ शौचालय, नगर परिषद पूरी तरह नाकाम #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar