UP: तालिबानी थोड़े हैं कि पकड़कर गोली मार देंगे... अमन यादव के परिजनों को समझाने गए तहसीलदार के बिगड़े बोल

सुल्तानपुर के चांदा के साढ़ापुर गांव के अमन यादव की अपहरण के बाद हत्या के मामले ने सोमवार को तूल पकड़ लिया। परिजनों ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग उठाई तो लंभुआ के प्रभारी तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी के बोल बिगड़ गए, बोले कि तालिबानी थोड़े ही हैं कि पकड़कर तुरंत गोली मार देंगे..। प्रभारी तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी के बोल पर अमन यादव के परिजन भड़क उठे। हालांकि क्षेत्राधिकारी लंभुआ ऋतिक कपूर ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन अब परिजन डीएम-एसपी के आने और कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए हैं। अभी तक मृतक अमन यादव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें - लिव-इन में रह रही महिला ने चाकू से गला रेतकर साथी को मार डाला, बिस्तर पर खून ही खून, खौफनाक था मंजर ये भी पढ़ें - सीएम नीतीश के बेटे के राजनीति में आने पर चर्चा: बिहार सरकार के मंत्री बोले- निशांत पर जनता लेगी निर्णय पांच पुलिसकर्मी निलंबित, परिजनों की मांग- कठोर कार्रवाई हो अमन हत्याकांड में सोमवार को एसपी ने चांदा थानाध्यक्ष दीपेंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक चुन्नू लाल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ऊधर, घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वह मामले के पूरी तरह खुलासा करने की जिद पर अड़े रहे। परिजनों ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होने तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रभारी तहसीलदार प्रांजल तिवारी, नायब तहसीलदार अभयराज पाल, सीओ ऋतिक कपूर, प्रभारी निरीक्षक लंभुआ संदीप राय, प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ चंद्रभान वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वह परिजनों को समझाने में जुटे रहे। परिजनों का कहना है कि जब तक अपराधियों पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं होती, शासन आर्थिक सहायता नहीं देता और जिले के सक्षम अधिकारी मौके पर आकर लिखित आश्वासन नहीं देते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। चचेरे भाई संदीप यादव ने कहा कि घटना का पूर्ण रूप से खुलासा हो। सभी अपराधियों को कड़ी सजा मिले। ये था मामला: चांदा थाना क्षेत्र के साढ़ापुर निवासी अमन यादव (24) की शनिवार की शाम अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। रविवार सुबह उसका शव नदी में मिला था। अपहरण का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: तालिबानी थोड़े हैं कि पकड़कर गोली मार देंगे... अमन यादव के परिजनों को समझाने गए तहसीलदार के बिगड़े बोल #CityStates #Lucknow #Sultanpur #SultanpurNews #UpNews #AmanYadavMurder #SubahSamachar