Gurugram News: विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सनसिटी स्कूल ने मारी बाजी
चॉक ट्री ग्लोबल स्कूल में किया गया आयोजन, 34 विद्यालयों की टीम ने लिया हिस्सासंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन मंगलवार को चॉक ट्री ग्लोबल स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 34 विद्यालयों (सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड) की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैप्टन इंदु बोकेन कसाना, जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम, डायरेक्टर (स्कूल्स) पवन वत्स, पियूष वत्स, खंड शिक्षा अधिकारी सुधेश राघव व जिला समन्वयक सुनील कुमार मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में धनवंती, मीनू अरोड़ा, डॉ. मृदुला और संजीव शामिल रहे। मेजबान विद्यालय की प्राचार्य भावना अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।प्रतियोगिता का संचालन जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुरेंद्र और जिला गणित विशेषज्ञ बलवान बना ने किया। उनके मार्गदर्शन में सभी क्विज राउंड सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुए। मुकाबले के बाद घोषित शीर्ष पांच टीमों में सनसिटी स्कूल, सेक्टर-54 ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बाजी मारी। वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-49 दूसरे, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-46 तीसरे, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-50 चौथे और डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 पांचवें स्थान पर रहे।जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और प्रतिभागियों की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:13 IST
Gurugram News: विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सनसिटी स्कूल ने मारी बाजी #SunCitySchoolWonTheScienceQuiz #SubahSamachar