Shimla: सुंदर ठाकुर बोले- प्रोजेक्टों की औपचारिकता पूर कर खुली बोली लगाएंगे
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में प्रोजेक्टों की औपचारिकताएं पूरी कर खुली बोल लगाकर निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रदेश सरकार साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने को प्राथमिकता देगी। प्रदेश में धार्मिक और वीकेंड पर्यटन को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। कीरतपुर- मनाली-नेशनल हाईवे के निर्माण पर कहा कि इसे लेकर एक विशेष प्रोजेक्ट बनाएंगे, इसे देश में सबसे ज्यादा आय देने वाला नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। हर जिला मुख्यालय में हेलीपोर्ट बनाने की योजना भी है। पांच साल तक कोई बिजली क्षेत्र में निवेश करने नही आया। इस क्षेत्र में निवेश के लिए सरकार नीति लेकर आएगी।निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इंवेस्टर मीट की जरूरत नहीं है। सरकार प्रदेश में प्रोजेक्टों को आकर्षित करने के लिए सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी करेगी। इसके बाद निवेशकों को प्रोजेक्ट तैयार करने को आवंटित किए जाएंगे।ठाकुर ने कहा कि राज्य में रोेपवे निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। सरकार ने उनको वन, ऊर्जा, पर्यटन, और परिवहन विभाग का अहम दायित्व सौंपा है। पांच साल तक कोई बिजली उत्पादन क्षेत्र में निवेश करने नही आया। इस क्षेत्र में निवेश के लिए सरकार नीति लेकर आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 19:55 IST
Shimla: सुंदर ठाकुर बोले- प्रोजेक्टों की औपचारिकता पूर कर खुली बोली लगाएंगे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SundarThakurNews #SundarThakurStatement #CpsHimachal #Bid #ProjectsHimachal #SubahSamachar